HomeBreaking Newsकोरबा : विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन...

कोरबा : विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शासकीय इंजीनियरिंग विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आज अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष चंद्रलोक सिंह ने समिति के सभी सदस्यों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।     

- Advertisement -

अध्यक्ष चंद्रलोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भवन बनने के बाद यह कक्ष महाविद्यालय के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। वर्तमान में छात्रों को कक्षों की कमी से हो रही असुविधा को दूर करने में यह भवन मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही भविष्य में भी महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं को लेकर विभिन्न विकास कार्यों पर विचार-विमर्श कर उन्हें शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष चंद्रलोक सिंह, डॉ. एस. के. गोभिल, सुशील कुमार गुप्ता, संदीप शुक्ला, के. एस. कंवर, डॉ. आर. बी. शर्मा, के. आर. टंडन, सांसद प्रतिनिधि रवि सोनी, पार्षद राकेश वर्मा, समिति सदस्य विवेक रजवाड़े, राम यादव, युराज चंद्रा सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

नए भवन के निर्माण से छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण और भी समृद्ध होगा।

Must Read