HomeBreaking Newsकोरबा: स्कूली शिक्षक-छात्रों से भरी विंगर और माजदा में जोरदार टक्कर, दो...

कोरबा: स्कूली शिक्षक-छात्रों से भरी विंगर और माजदा में जोरदार टक्कर, दो शिक्षिकाओं की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे-130 पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार के पास तेज रफ्तार माजदा और स्कूली विंगर वाहन में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र सवार थे।

- Advertisement -

इस हादसे में दो शिक्षिकाओं – अंजना शर्मा और मंजू शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पीवी, दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा (बच्ची), निखिल यादव (बालक) और रुचिका चटर्जी शामिल हैं।

हादसे के तत्काल बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 112 और अन्य एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर के बाद विंगर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह हादसा न केवल दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आया, बल्कि शिक्षा जगत को भी गहरी पीड़ा दी है।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है।

Must Read