HomeBreaking Newsकेएल मेहता कप क्रिकेट स्पर्धा का छग में एक अलग मुकाम :...

केएल मेहता कप क्रिकेट स्पर्धा का छग में एक अलग मुकाम : आईजी रतनलाल डांगी

खिताब पर एसपी इलेवन का कब्जा, बालको उप विजेता

छत्तीसगढ़/कोरबा :- वरिष्ठ पत्रकार केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का फाइनल मैच बालको इलेवन और एसपी इलेवन के मध्य खेला गया। टॉस जीतने के बाद एसपी इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बालको ने 111 रन बनाया। बालको द्वारा दिये गये लक्ष्य को एसपी इलेवन ने 5 ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया वहीं बालको उप विजेता रही। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कवि महंत (22 बॉल में 53 रन) को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ 23 फरवरी को हुआ था जिसका रंगारंग समापन 3 मार्च को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने घंटाघर में आयोजित स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि बालको की टीम नहीं होती तो वह पुलिस की टीम फर्स्ट भी नहीं आती। सभी दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने व सफल होने के लिए हमें हमेशा फोकस करते रहना चाहिए। क्रिकेट हमें उसी की सीख देता है जिंदगी में उतार-चढ़ाव हमेशा आते रहता है। हमें दोनों को साथ लेकर चलना होता हैं। समारोह को मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री व पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने आयोजन की सराहना करते हुए स्पर्धा को अपने एक माह का मानदेय प्रदान करने की घोषणा की। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आयोजन को सराहा और निकट भविष्य में इस तरह के आयोजन को निरंतर गति देते रहने की बात कही। घंटाघर ओपन आडिटोरियम मैदान में आयोजित समापन समारोह में बतौर अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ नूतन सिंह कंवर, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, बालको के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनिल कुमार दुबे, उप मुख्य मानव संसाधन प्रमुख शुभदीप खान, बालको संवाद प्रमुख मानसी चौहान, दीपक विश्वकर्मा, विजय बाजपेयी, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, लायंस क्लब के मल्टीपल कौंसिल चेयर पर्सन जेपी अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, डॉ. श्रीमती अल्का बंछोर, समाज सेवी श्रीमती अंकिता वर्मा, विधायक प्रतिनिधि गजेन्द्र चंद्रा सहित उपस्थित अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इससे पहले अतिथियों ने केएल मेहता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने अपने पिता स्व. श्रवण लाल डांगी की स्मृति में विजेता टीम पुलिस इलेवन व उप विजेता टीम बालको इलेवन की टीम को लगातार दूसरे वर्ष ट्रॉफी प्रदान किया।

Must Read