HomeBreaking Newsकरतला सीईओ मोहनीश देवांगन की शिकायत पहुंची प्रधानमंत्री कार्यालय, विधायक ने कहा...

करतला सीईओ मोहनीश देवांगन की शिकायत पहुंची प्रधानमंत्री कार्यालय, विधायक ने कहा शिकायत झूठी

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के करतला जनपद पंचायत के सीईओ मोहनिस देवांगन की शिकायत पीएमओ पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय मे रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया के नाम से की गई है,

- Advertisement -

लेकिन रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कोरबा कलेक्टर को पत्र लिखकर और प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि मेरे नाम से किसी के द्वारा करतला सीईओ की फर्जी शिकायत की गई है किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीएमओ पोर्टल में विधायक फूल सिंह राठिया के नाम से शिकायत की है। इसकी जानकारी होने पर विधायक राठिया ने पीएमओ पोर्टल में दर्ज प्रकरण को विलोपित करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। विधायक फूलसिंह राठिया के नाम पर 8 अक्टूबर 2024 को पीएमओ पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई गई है। दर्ज प्रकरण में उनके नाम व पद से किसी अन्य व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8770353955 के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला श्री देवांगन के संबंध में झूठी शिकायत की गई है। विधायक के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने इससे कलेक्टर को अवगत कराया है। साथ ही पत्र में कहा है कि उनके द्वारा इस तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। प्रकरण को नस्तीबद्ध करते हुए झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कार्रवाई से अवगत कराने कहा है।

Must Read