HomeBreaking Newsमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से लौटे पत्रकार, कोरबा...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिले अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से लौटे पत्रकार, कोरबा के पत्रकार ने रखा पर्यटन विकास का प्रभावी मॉडल

पत्रकारों की लेखनी केवल सूचना का माध्यम ही नहीं, पर्यटन को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त साधन भी – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़/रायपुर :- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से राजस्थान के अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण से लौटे छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के दल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारों की लेखनी केवल सूचना देने का माध्यम नहीं है, बल्कि पर्यटन को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त साधन भी है।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए अंतर्राज्यीय अध्ययन भ्रमण योजना प्रारंभ की गई है, जिससे अन्य राज्यों के प्रशासनिक ढांचे, पर्यटन विकास एवं सांस्कृतिक नवाचारों को समझकर छत्तीसगढ़ में बेहतर पहल की जा सके। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अपने यात्रा अनुभवों को यात्रा-वृत्तांत के रूप में प्रस्तुत करें, ताकि आम पर्यटकों को उपयोगी जानकारी मिल सके।

प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बस्तर जैसे प्राकृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र लंबे समय तक नक्सलवाद के कारण विकास से वंचित रहे, किंतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन की दिशा में राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन को राज्य की नई उद्योग नीति में शामिल किया गया है। सुदूर वनांचलों में होम-स्टे को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने धुड़मारास को विश्व के 20 प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल किए जाने को प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

कोरबा के पत्रकार ने साझा किया राजस्थान पर्यटन मॉडल

कोरबा से आए पत्रकार श्री विजय खेत्रपाल ने राजस्थान अध्ययन भ्रमण के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां सैकड़ों वर्ष पुराने किलों और महलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर आकर्षक पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि रेगिस्तानी क्षेत्रों में जीप सफारी, ऊंट सवारी, पैरा-सेलिंग और डेजर्ट कैंप जैसी गतिविधियां पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं, जो छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास के लिए एक प्रभावी मॉडल साबित हो सकती हैं।

इस अवसर पर जशपुर से श्री विजय त्रिपाठी, जगदलपुर से श्री अर्जुन झा, श्री टिंकेश्वर तिवारी सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। स्टेट न्यूज़ सर्विस के युवा पत्रकार श्री रजत अवस्थी ने मुख्यमंत्री श्री साय का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी श्री आलोक सिंह, जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री संजीव तिवारी, संयुक्त संचालक श्री जितेंद्र नागेश सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read