छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा पत्रकार कैलाश सिंह राजपूत के छोटे पुत्र कृतेश प्रताप सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से रेलवे आरआरबी की परीक्षा में जेई और व्यापम के द्वारा लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी केशब इंजीनियर की ली गई परीक्षा में उपलब्धि हासिल कर परिवार और जिले सहित प्रदेश को गौरवान्वित किया है दोनों ही परीक्षा में कृतेश ने सामान्य कोटे से प्रवीण सूची में प्रथम स्थान अर्जित किया है कृतेश ने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की है वहीं मैकेनिकल ब्रांच से भिलाई दुर्ग स्थित शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है वह अभी केंद्र सरकार के डाक विभाग में बतौर ब्रांच मैनेजर ग्रामीण के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनकी इस उपलब्धि से परिवार परिजन सहित उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है ।