HomeBreaking Newsसुरक्षित पारा, सुरक्षित लईकामान' पहल की कार्यशाला और ग्राम संपर्क अभियान में...

सुरक्षित पारा, सुरक्षित लईकामान’ पहल की कार्यशाला और ग्राम संपर्क अभियान में यूनिसेफ़ और एनएसएस के संयुक्त पहलू”

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा ज़िले के कमला नेहरू महाविद्यालय में यूनिसेफ़ और एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिवसों में चलायी जाने वाली “सुरक्षित पारा, सुरक्षित लईकामान” पहल के एक-दिवसीय कार्यशाला और 2-दिवसीय ग्राम संपर्क अभियान के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।       
इस कार्यशाला में एनएसएस स्वयंसेवक को मोबाइल कुंजी के माध्यम से बाल अधिकार,बाल विवाह,बाल श्रम,बाल यौन शोषण, शारीरिक दंड,नाशीलों पदार्थों का सेवन,मानसिक स्वास्थ, लिंग भेदभाव, संवाद, सहायता तंत्र इस में बारे में जानकारी दी गई और ग्रुप गतिविधियाँ, केस स्टडी प्रस्तुति नुक्कड़ नाटक, अन्य गतिविधियाँ के माध्यम से स्वयंसेवकों प्रशिक्षित किया गया।
इस कार्यशाला में यूनिसेफ़ से गुजरात के गेस्ट ट्रेनर के रूप में आयी चिन्मयी जोशी मैडम, दुर्गा शंकर नायक सर, डेनियल सर, एनएसएस ज़िला संघटक तिवारी सर, प्राचार्य प्रशांत बोपापुलकर सर, ज़िला सलाहकार प्रथमेश मानेकर अन्य ,कमला नेहरू महाविद्यालय,मिनी माता कन्या महाविद्यालय, EVPG महाविद्यालय, अग्रेशन महाविद्यालय के वॉलंटियर्स और एनएसएस प्रभारी सर लोग भी उपस्थित थे।

Must Read