बेतरतीब खड़े वाहनों पर गिरी गाज, चालानी कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप
छत्तीसगढ़/कोरबा :- शहर में बढ़ते यातायात दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग पर नकेल कसने जिला परिवहन विभाग कोरबा एवं यातायात पुलिस कोरबा की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया। शुक्रवार को गौमाता चौक से लेकर उरगा चौक तक सड़क किनारे खड़े वाहनों की गहन चेकिंग की गई। इस दौरान नो-पार्किंग जोन में बेतरतीब ढंग से खड़े पाए गए 3 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्रवाई के चलते वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए इस तरह की चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें, ताकि सड़क पर अनावश्यक जाम और दुर्घटना की स्थिति से बचा जा सके।