HomeBreaking Newsजोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का सरकार को संदेश: जनता को स्मार्ट मीटर नहीं,...

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का सरकार को संदेश: जनता को स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट हॉस्पिटल चाहिए

बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का जबर गोहार – कोरबा में हुआ विशाल धरना प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा गया ज्ञापन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- बेतहाशा बढ़े बिजली बिलों के खिलाफ जनता की आवाज अब और बुलंद हो गई है। इसी कड़ी में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने आज प्रदेशव्यापी एक दिवसीय जबर गोहार धरना प्रदर्शन किया। कोरबा जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे के नेतृत्व में तानसेन चौक आईटीआई रामपुर में विशाल धरना दिया और कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।         

- Advertisement -

इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सेनानी, महिला-पुरुष नागरिक और ग्रामीण-शहरी आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारों के बीच सरकार को चेतावनी दी कि यदि मांगों पर त्वरित निर्णय नहीं हुआ, तो राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा।

 प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें

1. बिजली दरों में की गई वृद्धि तत्काल वापस ली जाए।
2. सरकार अपना वादा निभाते हुए 400 यूनिट फ्री बिजली योजना को तत्काल लागू करे।
3. बकाया बिलों पर ब्याज माफी और किस्तों में भुगतान की व्यवस्था की जाए।
4. बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए स्वतंत्र समिति गठित हो।
5. बिजली विभाग का निजीकरण पूरी तरह बंद किया जाए।
6. जनता को स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट हॉस्पिटल चाहिए, सरकार इस ओर ध्यान दे।

 नेताओं के बयान

पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर ने कहा –
“भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने जनता को आर्थिक संकट में धकेल दिया है। बिजली बिलों में तिगुनी-चौगुनी वृद्धि ने गरीब, किसान और छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। अब यह आंदोलन और बड़ा रूप लेगा।”

 शामिल रहे प्रमुख चेहरे

इस धरना में प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर, जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष संजिव गोस्वामी, रविन्द्र जगत, सुरेश पटेल, देव नाथ हंस, धनेश देवांगन, हरि चौहान, लाला साहू, महिला जिलाध्यक्ष चंचल महंत, उपाध्यक्ष सुनीता खूंटे, सुमित्रा महंत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की ओर से जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जिला संयोजक नवल साहू, ओम केवट, राजा, चिंटू, राकेश यादव, राकेश सूर्यवंशी, कमलेश यादव, कमलेश धीवर, सूर्यदेव, चमेली ध्रुव और महिला टीम के साथ सैकड़ों सेनानी शामिल हुए।

 नारे और चेतावनी

धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए –
“बिजली बिल वृद्धि हटाओ, जनता का दर्द समझो!”
“जोहार छत्तीसगढ़ जिंदाबाद!”

प्रदर्शनकारियों ने सरकार को साफ संदेश दिया कि यह आंदोलन महज़ शुरुआत है। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आने वाले दिनों में प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन अपरिहार्य होगा।

Must Read