कोरबा के तानसेन चौक से उठेगी आवाज, सभी जिला मुख्यालयों में होगा धरना-प्रदर्शन और राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
छत्तीसगढ़/कोरबा :- छत्तीसगढ़ में बिजली बिलों में भारी वृद्धि और बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का एलान किया है। पार्टी ने बताया कि 23 सितंबर 2025 को कोरबा के तानसेन चौक, आईटीआई रामपुर में प्रातः 10 बजे से “जबर गोहार विशाल धरना-प्रदर्शन” आयोजित किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन केवल कोरबा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ जबर गोहार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम होगा।
क्यों हो रहा है आंदोलन?
कोरबा जैसे बिजली उत्पादन के गढ़ में भी जनता को भारी-भरकम बिल, मीटर रीडिंग की गड़बड़ियों और अनियमित आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी का आरोप है कि बिजली बिल हाफ योजना बंद होने से गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों पर बड़ा आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की मांगें
-
बिजली बिलों में हुई अनुचित वृद्धि तत्काल वापस हो।
-
बिजली बिल हाफ योजना पुनः लागू की जाए।
-
बिजली आपूर्ति व बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
-
बिजली क्षेत्र में निजीकरण रोका जाए।
-
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की असमानता खत्म हो।
जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे बोले
“छत्तीसगढ़ की जनता बिजली बिलों की मार से परेशान है। बिजली उत्पादन में अग्रणी राज्य में ही लोग महंगे बिलों और खराब आपूर्ति से जूझ रहे हैं, यह शर्मनाक है। 23 सितंबर को तानसेन चौक में होने वाला धरना और पूरे राज्य में जबर गोहार आंदोलन जनता की ताकत का प्रतीक होगा।”
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सुरजीत सोनी का बयान
“छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना हमेशा जनता के हक की लड़ाई में सबसे आगे रही है। 23 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में होने वाला जबर गोहार धरना-प्रदर्शन जनता की एकता और शक्ति का प्रदर्शन होगा।”
कार्यक्रम का विवरण (कोरबा)
-
स्थान: तानसेन चौक, आईटीआई रामपुर, कोरबा
-
तारीख: 23 सितंबर 2025
-
समय: प्रातः 10 बजे से
-
कार्यक्रम: धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपना
पार्टी ने अपील की है कि कोरबा सहित पूरे राज्य की जनता इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करे।