छत्तीसगढ़/कोरबा :- घंटाघर कोरबा में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने शुक्रवार को समर्थन दिया। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुँचकर स्वास्थ्य कर्मियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह से जायज़ हैं और उनके लिए सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाना चाहिए। वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर हड़ताल की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए तीखा प्रहार किया। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों—विधायक, मंत्री व सांसद—को भी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी।
आंदोलनकारियों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को ज्ञापन सौंपकर सहयोग की अपील की। इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने कहा कि अधिकार मांगने से नहीं बल्कि संघर्ष के जरिए हासिल होते हैं।
हड़ताल स्थल पर मौजूद प्रमुख पदाधिकारियों में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी, जेसीपी जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत व संजीव गोस्वामी, शहर अध्यक्ष हरि चौहान, दीपका खंड अध्यक्ष लाला साहू, जेसीपी महिला शहर महामंत्री सुमित्रा महंत, चाकाबुड़ा दीपका से देव राज गोंड एवं बांकी अध्यक्ष राजा श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।