HomeBreaking Newsसीजेआई की टिप्पणी पर बरसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले – गवई को बयान...

सीजेआई की टिप्पणी पर बरसे जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले – गवई को बयान पड़ेगा भारी, भारत शीघ्र ही बनेगा हिन्दू राष्ट्र

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा प्रवास पर आए जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल पर सीजेआई गवई की टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि भारत अब शीघ्र ही हिन्दू राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने राम मंदिर संघर्ष को हिन्दू समाज की शक्ति बताया और छत्तीसगढ़ में राम-कृष्ण से जुड़े स्थलों को भव्य स्वरूप देने की घोषणा की।

संत समाज की नाराज़गी

सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई सीपी गवई की खजुराहो के विष्णु मंदिर को लेकर की गई टिप्पणी ने संत समाज को आहत कर दिया है। कोरबा पहुंचे पद्मविभूषण और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने इसे “अपमानजनक” बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

- Advertisement -

 “गवई का बयान पड़ेगा भारी”

भवानी मंदिर परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए जगद्गुरु ने कहा –“हिन्दू धर्मस्थलों का अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा। गवई को यह बयान भारी पड़ेगा।”

 धर्मांतरण व गौतस्करी पर कड़ा रुख

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ से माओवादी गतिविधियां समाप्त हो रही हैं, उसी तरह आने वाले समय में धर्मांतरण और गौतस्करी भी पूरी तरह खत्म होंगी।

 राम मंदिर संघर्ष की मिसाल

रामभद्राचार्य महाराज ने कहा – “अयोध्या का राम मंदिर सैकड़ों वर्षों के संघर्ष और हिन्दू शक्ति के बल पर बना है। यह सिर्फ आस्था की नहीं, बल्कि हिन्दू समाज की एकता और साहस की जीत है।”

 जातिवाद नहीं होना चाहिए

चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने कहा –
हिन्दुओं में जातियां अनेक हैं, लेकिन जातिवाद नहीं होना चाहिए।” उन्होंने कोरबा में वैदिक गुरुकुल की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार से पहल की बात कही।

 हिन्दू राष्ट्र का दावा और नई घोषणाएं

  • भारत शीघ्र ही बनेगा हिन्दू राष्ट्र।
  • कृष्ण जन्मभूमि जल्द मुक्त होगी।
  • छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, चंदखुरी का नाम बदलकर चंद्रपुरी होना चाहिए।
  • कोरबा में शीघ्र ही माता कौशल्या का भव्य धाम बनेगा ।

Must Read