HomeBreaking Newsनिहारिका स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स में IT की दबिश

निहारिका स्थित नाकोड़ा ज्वेलर्स में IT की दबिश

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  शहर के निहारिका क्षेत्र में संचालित श्री नाकोड़ा ज्वैलर्स में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। यहां तीन अलग-अलग गाड़ियों में पहुंची टीम के अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के दौरान दुकान में कामकाज पूरी तरह से रोक दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि आयकर भुगतान में गफलत करने की शिकायत/सन्देह पर यह जांच पड़ताल की जा रही है।हालांकि अभी विभागीय तौर पर इस जांच के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सका है लेकिन चर्चाओं के मुताबिक यह मामला आयकर का सही भुगतान नहीं होने से जुड़ा हो सकता है। समाचार लिखे जाने तक टीम प्रतिष्ठान में ही मौजूद है और रिकार्ड खंगाल रही है।

Must Read