छत्तीसगढ़/कोरबा :- अंतर्राष्टीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में राजीव गाँधी आडिटोरियम में आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में नन्ही बालिका ईशिता कश्यप ने कत्थक नृत्य का शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
ईशिता 05 वर्ष की उम्र से ही अंतर्राष्टीय तबला वादक एवं कत्थक नृत्य गुरु श्री मोरध्वज वैष्णव से कत्थक नृत्य की शिक्षा ले रही है . वह केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक चार की कक्षा तीसरी की छात्रा है.इतनी कम उम्र में ही इस नन्ही बालिका ने कई प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके कोरबा शहर का मान बड़ाया है. उनकी इस उपलब्धि पर आयोजक विभाग द्वारा बालिका को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया.प्रस्तुति कार्यक्रम में उपस्थित मान.श्रीमती ज्योत्सना महंत सांसद एवं श्रीमती रानू साहू कलेक्टर कोरबा ने बालिका का उत्साहवर्धन किया. ईशिता की माता सामान्य गृहणी हैं और पिता श्री रघुनन्दन कश्यप जिला पंचायत में सहायक परियोजना अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं .