छत्तीसगढ़/कोरबा :- अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने हरिश्चंद साहू को संभाग अध्यक्ष बिलासपुर नियुक्त किया है। फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव डॉ. आई पी यादव की अनुशंसा सरगुजा संभाग प्रभारी सुदामा राजवाड़े की सहमति और समस्त सक्रिय सदस्यों के एकमत के आधार पर प्रदेशाध्यक्ष राजा यादव ने नव नियुक्त संभाग अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि सेवा के लिए समर्पण, त्याग, सक्रियता, आवश्यक है। बिना प्रयास और लगन के कोई भी कार्य संभव नहीं होता और जिस कार्य को मन से किया जाए वो विफल नहीं होता है। समाज सेवा के प्रति हरिश्चंद साहू की रुचि और सक्रियता के आधार पर उन्हें यह जिम्मेदारी दिया गया है। फाउंडेशन ने नियुक्ति उपरांत उन्हें जल्द कार्यकारिणी गठन और फाउंडेशन विस्तार पर कार्य करने को निर्देशित किया है। हरिश्चंद्र साहू की नियुक्ति से उन्हें मित्रजन और उपस्थित गणमान्यों ने बधाई दिया है।