HomeBreaking Newsएनआरएलएम के कैडर और ग्रामीणों को दी गई निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी

एनआरएलएम के कैडर और ग्रामीणों को दी गई निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला कोरबा द्वारा आयोजित कौशल पखवाड़ा के तहत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के क्लस्टर भवन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के कैडर, दीदी पीआरपी और ग्रामीणों को जिले में संचालित विभिन्न कौशल योजनाओं के निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित लाईवलीहुड कॉलेज,आई.टी.आई. परिसर, कोरबा में विभिन्न कौशल योजनाओं का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य, बीपीएम, एनआरएलएम और अनिल एबीपीफ उपस्थित थे।

Must Read