HomeBreaking Newsयादव समाज की सामाजिक बैठक में यादव को यादव जी संबोधन करने...

यादव समाज की सामाजिक बैठक में यादव को यादव जी संबोधन करने का हुआ निर्णय

छत्तीसगढ़/कोरबा :- यादव समाज एक ऐतिहासिक गौरवशाली समाज है। जिसका शौर्य वर्णन इतिहास के स्वर्णिम पन्नो में अलंकृत है। यादव स्वाभिमानी , साहसी, निडर, और वीरता के लिए जाने जाते है। यादव समाज विशाल जनसंख्या वाला समाज है। देश के हर क्षेत्र में आरंभ से अंतिम छोर तक यादव निवासरत है। यादव समाज को संगठित कर मजबूत एकता निर्माण के उद्देश्य से गठित सामाजिक संगठन यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ सक्रिय रूप से राज्य के हर क्षेत्र में सामाजिक जागरूकता, सदस्यता, एवं एकता अभियान चला रही है। ताकि पृथक पृथक वर्ग भेद में बंटे समस्त यादव को एक मंच में लाया जा सके । और समाज का सर्वांगीण विकास हो सके। आज समाज राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक,और अन्य विकास में पिछड़ा हुआ है। बहुसंख्यक होते हुए भी इनके पिछड़े होने का कारण समाज के प्रति यादवों की उदासीनता है। जब तक समाज से जुड़कर समाज के संस्कार, संस्कृति, और मर्यादा के अनुरूप सामाजिक जागरूकता और सक्रियता नही होगी तब तक समाज का विकास नहीं हो पाएगा। इसके लिए सभी को संपर्क में लेकर सामाजिक एकता अभियान से जुड़ना होगा। और सामाजिक नियमो का पालन करना होगा। यादव समाज का सक्रिय संगठन यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ सामाजिक दायित्वों के तहत सराहनीय भूमिका का निर्वहन कर रहा है। अल्प समय में ही सक्रिय सदस्यों के प्रयास से संगठन ने विशेष उपलब्धि प्राप्त किया है । और अपने सामाजिक अभियान में निरंतर गति से आगे बढ़ रहा है । इसका सारा श्रेय सदस्यों को जाता है।
समाज में व्याप्त कुरीति, अंधविश्वास, पाखंड,और अज्ञानता को दूर कर ज्ञान , विज्ञान , शिक्षा और तकनीकी का प्रचार कर समाज में भाईचारा स्नेह और मानवता का संचार करना सेवा लक्ष्य है। उक्त बातें एवं विचार सामाजिक बैठक में उपस्थित समाज के सदस्यों द्वारा कही गई। दिनांक 19/03/2024 को आरा मशीन निहारिका रोड कोरबा में आयोजित बैठक में चर्चा परिचर्चा उपरांत उपस्थित सदस्यों द्वारा सामाजिक प्रस्ताव लाया गया जिसमे यादव समाज के जातीय सूचक गरिमामय ” यादव ” को ” यादव जी ” संबोधन करने पर निर्णय हुआ। जिस तरह सम्मानित रूप से ब्राम्हण को पंडित जी, सिख को सरदार जी , कहकर संबोधित करते है। और सम्मान देते है। उसी तरह समाज में संस्कार के साथ यादव को यादव जी संबोधित किया जाना चाहिए। सभी ने इस प्रस्ताव पर सहमति देते सामाजिक निर्णय लिया। और समाज में आह्वान किया की सभी इस निर्णय का सम्मान पूर्वक पालन करे। अपने निवास , वाहन, दुकान, और अन्य स्थलों में यादव के साथ जी का उल्लेख करे और यादव जी लिखे और संबोधित करे। बैठक में यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ संरक्षक श्री मनहरण यादव, संयोजक / प्रदेश महासचिव राजा यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष तामेश्वर यादव, प्रदेश सह सचिव संतोष यादव, जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा शनि यादव , और राजू यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Must Read