HomeBreaking Newsसावन के पवित्र माह में बिरसा मुंडा शाखा के स्वयंसेवकों ने कांवर...

सावन के पवित्र माह में बिरसा मुंडा शाखा के स्वयंसेवकों ने कांवर यात्रा निकालकर किया रुद्राभिषेक

छत्तीसगढ़/कोरबा-दर्री :- सावन के पावन अवसर पर बिरसा मुंडा प्रभात शाखा के स्वयंसेवकों ने अपने परिवारजनों के साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत कांवर यात्रा निकाली। यह यात्रा कैलाश विहार शिव दुर्गा मंदिर से जल भरकर प्रारंभ हुई, जो कॉलोनी भ्रमण करते हुए शिव भजनों और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ वीआईपी गेस्ट हाउस स्थित शिव मंदिर (छठ घाट) तक पहुँची।       

- Advertisement -

इस अवसर पर सभी भक्तों ने मिलकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और महाआरती संपन्न कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, जिसमें जलाभिषेक, व्रत एवं उपासना को अत्यंत शुभ माना जाता है।         

एचटीपीपी दर्री में निवासरत लगभग 67 सनातनी श्रद्धालु इस आध्यात्मिक आयोजन में सम्मिलित हुए। प्रमुख रूप से श्री नरेश जायसवाल, श्री वेंकट राव, श्री शिवचरण साहू, श्री बद्री स्वर्णकार, श्री केशव अग्रवाल, श्री अरुण दास वैष्णव, श्री राजू राम पटेल, श्री साहेब लाल कर्ष, श्री रमेश कुमार जैस, श्री कृष्णा माझी, श्री फिरत राम साहू (पार्षद), श्री विजय सिंह ठाकुर, श्री नवल किशोर शुक्ला, श्री पवन ठाकुर, श्री करण भारिया, श्री दिलहरण गबेल, श्री सोहन साऊ, श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री कमल नारायण यादव सहित पतंजलि महिला समिति की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

पूजन का संचालन वैदिक विधि-विधान के साथ श्री अरुण दास वैष्णव महाराज द्वारा किया गया। उन्होंने रुद्राभिषेक, अर्चन एवं हवन संपन्न कराया। सभी भक्तों ने भक्ति भाव से पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया और “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष के साथ आयोजन का समापन किया।

Must Read