HomeBreaking Newsएनटीपीसी कोरबा में केंद्र द्वारा ठेका कर्मचारियों को निर्धारित दर ₹477 तो...

एनटीपीसी कोरबा में केंद्र द्वारा ठेका कर्मचारियों को निर्धारित दर ₹477 तो दिया जा रहा लेकिन उनको मिलता है 350 रुपए, बाकी ठेकेदार के मुंशी कुछ इस प्रकार कर्मचारियों से काला धन के रूप में पैसा वापस लेते हैं,  देखें वीडियो

छत्तीसगढ़/कोरबा :- एनटीपीसी कोरबा में कार्यरत ठेका कर्मियों के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित दर ₹477 प्रतिदिन एक मजदूर को दिया जाना है मजदूरों को ₹477 मिलता भी है लेकिन उन्हें वह वापस ठेकेदारों के मुंशी द्वारा गुंडागर्दी के दम पर लेते हुए ₹350 की दर से देते हैं,

- Advertisement -

आज 24 जनवरी को एनटीपीसी कामगार यूनियन कोरबा के द्वारा तिलक भवन प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए महासचिव गुरूमूर्ति ने बताया कि एनटीपीसी में ठेकेदारों के मुंशीयों के द्वारा ठेकेदार कर्मियों का शोषण किया जा रहा है केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित दर ₹477 प्रति ठेका कर्मी को 1 दिन का पेमेंट दिया जाना है लेकिन यहां ठेकेदार के मुंशी गुंडागर्दी करते हुए ठेकेदारों को ₹477 तो देते हैं लेकिन बाद में उनसे पैसा लेते हुए 350 की दर से उन्हें पैसा देते हैं जो ठेकेदार कर्मी उनके फरमानों को आनाकानी करता है उन्हें गेट पास नहीं दिया जाता है कर्मियों से बोला जाता है कि गेट पास तभी रिनुअल होगा जब आप उनके नियम के अनुसार चलेंगे, भ्रष्टाचार यहीं पर नहीं रुकता है अगर कोई कर्मी उनके फरमानों को अनसुना करते हुए काम पर नहीं आता है तो मुंशी द्वारा फर्जी तरीके से उनका गेट पास बनाते हुए फर्जी हाजिरी भरकर उन कर्मियों का पैसा आहरण कर लिया जाता है अगर उनके फरमानों को कोई नहीं मानता है तो उन कर्मियों को गेट पास न देते हुए उन्हें निकाल दिया जाता है, एनटीपीसी कामगार यूनियन के महासचिव गुरूमूर्ति ने बताया कि इस विषय की जानकारी तमाम उच्च अधिकारियों को है और समय-समय पर हम इन बातों को उच्चाधिकारियों को अवगत कराते रहते हैं लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है यही कारण है कि आज हमें प्रेस का सहारा लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अपनी बात रखना पड़ा, ठेकेदारों के द्वारा जानबूझकर पुराने ठेका कर्मियों की छटनी की जाती है समय पर वेतन भुगतान होना चाहिए लेकिन इनके द्वारा नहीं किया जाता है तमाम श्रम कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए इसका पालन इनके द्वारा नहीं किया जाता है आदि मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिन पर एनटीपीसी में ठेका कर्मियों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, प्रशासनिक व विभागीय उच्च अधिकारियों से मांग करते हैं । इस प्रकार की कमाई ठेकेदार व उनके मुंशी द्वारा काले धन के रूप में कर रहे हैं, जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए । यह भ्रष्टाचार का वीडियो एनटीपीसी कामगार यूनियन कोरबा के महासचिव गुरु मूर्ति के द्वारा मीडिया कर्मियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया है ।

Must Read