छत्तीसगढ/कोरबा :- बेटे को अपनी मां के चरित्र पर शंका थी, इसलिए आवेश में आकर उसे चाकू से छलनी कर मौत दे दी, पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार की है। 40 वर्षीय मृतका मीना कंवर पर उसी के बेटे मनोज कुमार उर्फ़ पिंटू को मां के चरित्र पर सन्देह था। कोतवाली टीआई निरीक्षक रूपक शर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात 9 से 10 के मध्य 19 वर्षीय बेटे ने चरित्र संदेह पर अपनी मां के साथ विवाद किया और विवाद बढ़ने पर घर में रखे चाकू से मां को गोद डाला। घातक चोट और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही मां ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। पड़ोसियों से सूचना मिलने उपरांत पुलिस मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई करते हुए कमरे को सील कर दिया। फरार बेटे की तलाश रात में ही शुरू की गई और उसे कुछ देर बाद आसपास में छुपे स्थान से पकड़ लिया गया। आज सुबह मर्ग पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। टीआई ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।