HomeBreaking Newsपर्यावरणीय नियमों की अनदेखी पड़ी भारी 3 हाइवा पर कटघोरा एसडीएम ने...

पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी पड़ी भारी 3 हाइवा पर कटघोरा एसडीएम ने की कार्यवाही…

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  एनटीपीसी के धनरास फ्लाई ऐश डाइक से राख परिवहन करने के साथ लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। इसके चलते मुख्य मार्ग पर समस्याएं खड़ी हो रही है। जानकारी के अनुसार प्राप्त शिकायत पर कटघोरा एसडीएम ने अपनी टीम भेजकर सख्त कार्यवाही की। इस मामले में 3 हाईवा को जप्त किया गया है। प्रशासन ने कहा कि जन स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह की मनमानी नहीं होने दी जाएगी और ऐसे प्रकरण में आगे भी सख्त कार्यवाही होगी।
जानकारी के अनुसार 2600 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) की कोरबा परियोजना में प्रतिदिन कई लाख टन कोयला की खपत होती है, जो उसे एसईसीएल की स्थानीय परियोजना से प्राप्त होता है। बिजली उत्पादन की प्रक्रिया के बाद कोयला की बड़ी मात्रा राख के तौर पर उत्सर्जित होती है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और सरकार के निर्देश के अंतर्गत फ्लाई ऐश का शत प्रतिशत यूटिलाइजेशन विभिन्न कार्यों में करना है। एनटीपीसी प्रबंधन इस मामले में काम जरुर कर रहा है लेकिन ट्रांसपोर्टिंग के स्तर पर लापरवाही अनवरत जारी हैं।
बताया जा रहा हैं की नगर पंचायत छुरी के नजदीक ग्राम धनरास से उसका फ्लाई ऐश डाइक बना हुआ है। यहां से रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए फ्लाई ऐश को अन्य क्षेत्र में भिजवाने की व्यवस्था हो रही है। बताया गया हैं कि गाड़ियों को ऊपर के हिस्से को ढक जरूर दिया जा रहा है लेकिन प्रचलन के दौरान भीतर से गीली ऐश की बड़ी मात्रा सड़कों पर गिर रही है। जिससे बाद में दुपहिया चालकों को परेशान होना पड़ता है। मिली शिकायत पर कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने अपने मातहत को निर्देशित किया। इसके बाद सख्त कार्यवाही के अंतर्गत तीन हाईवा को जप्त किया गया। पर्यावरण नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Must Read