HomeBreaking News15 दिन में क्षतिग्रस्त पुल का नहीं हुआ सुधार तो आप पार्टी...

15 दिन में क्षतिग्रस्त पुल का नहीं हुआ सुधार तो आप पार्टी करेगी आंदोलन

छत्तीसगढ़/कोरबा :- आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कटघोरा से बगदेवा होते हुए हरदीबाजार जाने वाली मार्ग पर बगदेवा नदी एवं राल नदी पर विगत दो वर्ष से क्षतिग्रस्त हुए पुल की मरम्मत से अवगत कराया गया आजपर्यत तक मरम्मत नहीं होने से राहगीरों को परेशानी का सामना उठानी पड़ रही है आमलोगों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्षतिग्रस्त पुल के चलते लोगों को 20 किलोमीटर घूम कर अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ रहा है ।

- Advertisement -

आप पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि समस्या निदान को लेकर 15 दिन का समय दिया गया है अगर 15 दिन में किसी प्रकार के सुधार कार्यवाही नहीं होगा तो वे आंदोलन करने के रास्ते में आगे बढ़ेंगे इस दौरान जगलाल राठिया एसटी विंग जिलाध्यक्ष, प्रतिमा सिन्हा महिला विंग जिलाध्यक्ष, विजय नायक ओबीसी विंग उपाध्यक्ष, आनंद सिंह कोषाध्यक्ष, संतोष गबेल सत्येंद्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, लंबोदर मुशाहिद खान भूषण कुर्रे ठंडाराम ऊईके छबिलाल राठिया सुदर्शन राठिया विनोद राठिया लहना सिंह अब्दुल नशीफ वामन वाड़ेकर सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Must Read