छत्तीसगढ़/कोरबा :- कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में मोरगा थाना अंतर्गत तारा घाटी के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में पिकअप चालक की फंसकर व सिर फटने से गाड़ी के भीतर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पिकअप में सवार 4 अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक डायल 112 बांगो कोबरा-01 🚔 को आज सुबह 07.05 बजे ताराघाट (पुटा) में हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। आरक्षक सुधाकर कुर्रे व चालक नीरज पाण्डेय घटनास्थल पहुंचे। नेशनल हाईवे क्रमांक-130 पर ताराघाट मार्ग पर एक पिकअप वाहन एवं डीजल टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें सवार चार व्यक्तियों को गंभीर चोट आई एवं पिकअप वाहन चालक विमलेश चौधरी पिता दिनेश चौधरी 25 वर्ष निवासी बक्सर जिला बिहार थाना धनसुई की स्टेयरिंग व्हील में फंसने व सिर में गंभीर चोट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर मृतक को बाहर निकाला गया। टीम द्वारा मौके पर मौजूद संजीवनी 108 एवं हाईवे एंबुलेंस 1033 की मदद से घायलों को बेहतर उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा घटना की सूचना संबंधित चौकी प्रभारी मोरगा को दिया गया जो दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मृतक व घायलों के परिजनों को दे दी गई है।