छत्तीसगढ़/कोरबा :- भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा, सुश्री लितेष सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री के मार्गदर्षन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से कोयला उत्खनन कर चोरी करने वालों पर हरदीबाजार पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। लेकिन कोयला डंप करने वाले शातिर कोयला चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है इसी प्रकार पुलिस की कार्यवाही में कुछ दिन पूर्व हल्दी बाजार पुलिस ने डम्प कोयला जब तक किया था लेकिन शातिर कोयला चोरों ने पुलिस को चकमा देते हुए वहां से भाग खड़े हुए थे जिनकी पुलिस सर गर्मी से आज भी तलाश कर रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 08.05.2022 की रात्रि सूचना मिली कि कुछ लोग गेवरा खदान से कोयला उत्खनन कर चोरी कर परिवहन कर ले जाने के लिए ग्राम भठोरा मैदान में भरत लाल राठौर के मकान के पीछे कोयला डम्प कर रख रहे हैं। सूचना पर पुलिस पार्टी ग्राम भठोरा सूचना स्थल की ओर रवाना हुए जैसे ही पुलिस पार्टी सूचना स्थल के पास पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर कोयला चोरी करने वाले लोग भाग गये। ग्राम भठोरा मैदान में डम्प कर रखे कोयला लगभग 25 टन कीमती लगभग 75,000/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त किया गया है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया है ।