HomeBreaking Newsकोरबा के दीपका में श्री कामदगिरि उद्यान में ध्वजारोहण व पौधा वितरण...

कोरबा के दीपका में श्री कामदगिरि उद्यान में ध्वजारोहण व पौधा वितरण का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़/कोरबा-दीपका :- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दीपका स्थित श्री कामदगिरि उद्यान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर-राजनीतिक संगठन) के प्रदेश संगठन मंत्री श्री उमागोपाल द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इस दौरान उद्यान के संस्थापक श्री उदय नारायण जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

- Advertisement -

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 1000 से अधिक पौधों का निःशुल्क वितरण रहा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था। आयोजन में मुख्य संयोजक श्री राजेश जायसवाल, समाजसेवी श्री दिनेश जायसवाल, क्रांति सेना दीपका के संयोजक श्री भारत पटेल, खड़ प्रभारी श्री सुरेश मेहलांगे, मूल निवासी संघ कोरबा के जिला अध्यक्ष श्री उदय चौधरी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

श्री क्रांति पटेल, श्री सुरेश विश्वकर्मा, श्री महावीर केवट, श्री सागर पटेल, श्री सुंदर महंत, श्री शिवपूजन गुप्ता, श्री सुरेश जोशी, श्री संजय जायसवाल, श्री राजू मंडल, श्री मनहरण चंद्र, श्री सत्येंद्र साहू, श्री दुर्गा प्रसाद राठौर, श्री पवन मंडल, श्री अमित गुप्ता, श्री अरुण शर्मा, श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, श्री अजय सोनी, श्री श्रेष्ठ जायसवाल, श्री गोविंदा सोमकुंवर, श्री कुलदीप पेंटर, श्री भारत जायसवाल, श्री प्रमोद कुमार, श्री भुवन कंवर, श्री ध्रुव चौहान और श्री जोगिंदर साहू भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के देशभक्ति उत्साह के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक एकजुटता का सशक्त संदेश लेकर समाप्त हुआ। उपस्थित सभी लोगों ने हरियाली और प्रकृति बचाने का संकल्प लिया।

Must Read