छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अब प्रशासन की सभी शासकीय बैठकें यथा संभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही वर्चुअल रूप में होंगी। इसके साथ ही आम जनो के लिए हर मंगलवार को होने वाली जान चौपाल भी आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज इस संबंध में निर्देश सभी अधिकारियों को दिए है। ,कलेक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने, मास्क से मुँह को अच्छी तरह ढ़कने के साथ काम के दौरान छह फीट की परस्पर दूरी के नियमो का भी पालन करने को कहा है।