कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों ने श्री शिव औषधालय निहारीका में आयोजित प्रकृति परीक्षण शिविर में कराया निशुल्क प्रकृति परीक्षण
प्रकृतिनुसार आहार-विहार-विचार परामर्श एवं उपचार के विषय में विस्तार से श्री शिव औषधालय निहारीका के प्रधान चिकित्सक, “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान कोरबा जिला के सह समन्वयक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने दी जानकारी
प्रकृति अनुसार आहार-विहार करेंगे तो निश्चित ही स्वस्थ रहेंगे- रेनू जायसवाल
छत्तीसगढ़/कोरबा :- आयुष मंत्रालय भारत के “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के अंतर्गत निशुल्क प्रकृति परीक्षण प्रकृतिनुसार आहार-विहार-विचार परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन आयुष छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक डॉ.सुनील दास तथा “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ आयुर्वेद यूनानी प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड के रजिस्ट्रार डॉ.संजय शुक्ला जी के निर्देशन में कोरबा जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन में “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान कोरबा जिला के समन्वयक डॉ.पवन कुमार मिश्रा एवं सह समन्वयक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा के नेतृत्व में श्री शिव औषधालय निहारीका में प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से आयोजित कीया जा रहा है। उसी तारतम्य में कोरबा प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज शिविर में पहुंचकर अपना प्रकृति परीक्षण कराया। जिसमें श्री शिव औषधालय निहारीका के प्रधान चिकित्सक, “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के सह समन्वयक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने उनका प्रकृति परीक्षण कर उन्हें उनकी प्रकृतिनुसार आहार-विहार-विचार परामर्श एवं उपचार के विषय में विस्तार से बताते हुये उन्हें उनकी प्रकृति का डिजिटल सर्टिफिकेट भी प्रदान कीया। प्रेस क्लब के सदस्यों ने अपना प्रकृति परीक्षण कराकर अपनी प्रकृति के विषय मे जानकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इस आयोजन की उन्मुक्त कंठ से प्रसंशा की। इस अवसर पर साधना न्यूज की पत्रकार श्रीमती रेणु जायसवाल ने कहा की व्यक्ती यदि अपनी प्रकृति को जानकर अपनी प्रकृति अनुसार आहार-विहार करेंगे तो निश्चित ही स्वस्थ रहेंगे। इसके लिये सभी को अपना प्रकृति परीक्षण अवश्य कराकर प्रकृति अनुसार आहार-विहार करना चाहिये। साथ ही उन्होंने आमजनों से श्री शिव औषधालय निहारीका कोरबा में प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से आयोजित “देश का प्रकृति परिक्षण” अभियान के इस विशेष शिविर का अधिक से अधिक संख्या मे अपना प्रकृति परीक्षण कराकर लाभ उठाने की अपील भी की । इस शिविर के विषय मे प्रकृति परीक्षण कराने एवं शिविर का लाभ उठाने हेतु मोबाइल नंबर 9826111738 पर संपर्क कर निर्धारित समय प्राप्त कर असुविधा से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पत्रकार प्रीतम जायसवाल, हीरा राठौर, दीपक, रेणु जायसवाल के अलावा चंदन सिंह एवं बड़ी संख्या मे अंचलवासीयों ने उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया