HomeBreaking Newsडीएमएफ से 15 नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए राशि स्वीकृत

डीएमएफ से 15 नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए राशि स्वीकृत

36 लाख 90 हजार की राशि से बनेंगे नवीन भवन

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत कोरबा, पाली और करतला विकासखण्ड के अंतर्गत 15 ग्रामों में शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन के लिए कुल 5 करोड़ 53 लाख 50 हजार की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है। डीएमएफ से कोरबा विकासखण्ड के कुदुरमाल, सोनपुरी, रजगामार में करतला विकासखंड के करईनारा, बरपाली, पठियापाली, तुमान, बेहरचुआं, नोनदरहा में पाली विकासखंड के अंतर्गत जेमरा, पोलमी, पोड़ी, ईरफ,डूमरकछार और चोढ़ा में नवीन शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक नवीन भवन हेतु 36 लाख 90 हजार की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Must Read