HomeBreaking Newsनिःशुल्क बीपी-शुगर जांच कैम्प: एक ही दिन में 27 हजार 924 लोगों...

निःशुल्क बीपी-शुगर जांच कैम्प: एक ही दिन में 27 हजार 924 लोगों का बीपी जांच एवं 27 हजार 717 लोगों का शुगर जांच किया गया

एनसीडी कैम्प में 855 बीपी और 841 शुगर के नये मरीजों की हुई पहचान, पिछले शिविर में पहचान किये गये बीपी-शुगर के मरीजो को भी दिया गया दवाई और स्वास्थ्य सलाह

कैम्प में चिन्हांकित मरीजों की होगी मॉनिटरिंग, शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में होगा निःशुल्क ईलाज

छत्तीसगढ़/कोरबा :- नागरिको में गैर संचारी रोग के प्रति जागरूकता और 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो में बीपी-शुगर के निःशुल्क जांच के लिए एनसीडी कैम्प का आयोजन किया गया। जिले में आयोजित एनसीडी कैम्प में 855 उच्च-निम्न ब्लड प्रेशर के नये मरीजों की पहचान हुई है। इसी प्रकार 841 शुगर वाले नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जांच में बीपी शुगर की पुष्टि वाले मरीजों को निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। कैम्प के दौरान एक ही दिन में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 27 हजार 924 लोगों की ब्लडप्रेशर की जांच की गई। इसी प्रकार कुल 27 हजार 717 लोगों में शुगर की जांच की गई। कैम्प के माध्यम से चिन्हांकित बीपी, शुगर के मरीजों की मॉनिटरिंग की जायेगी। इसके माध्यम से लोगों को बीपी, शुगर बीमारी से बचाव और ईलाज के लिए हर 15 दिन में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर शुगर, बीपी की जांच कराने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही मरीजों का ईलाज शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क ईलाज किया जायेगा। 30 मार्च को आयोजित पहले एनसीडी कैम्प में पहचान किये गये बीपी-शुगर के मरीजो को भी जरूरी दवाईयां और आवश्यक स्वास्थ्य सलाह दिया गया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने बीमारी बढ़ने से पहले ईलाज शुरू करने के लिए 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की बीपी शुगर की जांच कराने एनसीडी कैम्प लगाने के निर्देश दिए थे। पहला कैम्प 30 मार्च को आयोजित किया गया था। आज आयोजित दूसरे एनसीडी कैम्प के अन्तर्गत जिले में 301 कैम्पों का आयोजन किया गया। इनमें नये और पुराने सहित कुल 03 हजार 216 उच्च-निम्न रक्तचाप के मरीज मिले। इसी प्रकार नये और पुराने सहित कुल 02 हजार 708 मधुमेह के रोगी मिले।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने और गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का चिन्हांकन कर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में वृहद स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा चुका है। वृहद स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से दस हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच और ईलाज किया जा चुका है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नागरिकों को बीपी और शुगर जैसे बीमारी के प्रति जागरूकता लाने और बीमारी बढ़ने से पहले ईलाज शुरू करने के उद्देश्य से एनसीडी कैम्प का आयोजन पहली बार 30 मार्च को किया गया था। जिसमें 34 हजार से अधिक लोगो की बीपी-शुगर की जांच की गयी थी। पिछले शिविर में पहचान किये गये बीपी-शुगर के मरीजो के फालोअप तथा नये मरीजो की पहचान के लिए दो जून को दूसरा एनसीडी कैम्प का आयोजन किया गया।

सीएमएचओ डॉ.बी.बी.बोडे ने बताया कि एनसीडी कैम्प में सर्वाधिक विकासखंड कोरबा में 5846, करतला में 4575, पाली में 4196, पोंड़ी उपरोड़ा में 4237, शहरी क्षेत्र में 4689 और विकासखंण्ड कटघोरा में 4381 लोगों की बीपी जांची गई। इस दौरान कुल 16526 महिलाओं और 11398 पुरुषों की जांच की गई। जांच उपरांत जांच रिपोर्ट में सर्वाधिक शहरी क्षेत्र में 223 नये बीपी के मरीजों की पुष्टि हुई। इसी प्रकार विकासखंड करतला में 95, कोरबा में 149, पाली में 124, कटघोरा में 83 और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा में 181 नये बीपी के मरीजों की पुष्टि हुई है।
इसी प्रकार एनसीडी कैम्प में विकासखंड कोरबा में 5846, विकासखंड करतला में 4575, कटघोरा में 4381, पाली में 4196, पोड़ी उपरोड़ा में 4237 और शहरी क्षेत्र में 4482 लोगों की शुगर जांच की गई। इनमें 16357 महिलाएं तथा 11360 पुरुषों की शुगर जांच शामिल है। जांच उपरांत सर्वाधिक 300 नए शुगर मरीजो की पुष्टि शहरी क्षेत्र में हुई। इसी प्रकार विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा में 144, कोरबा में 143, पाली में 130, कटघोरा में 65 और विकासखंड करतला में 59 नए शुगर मरीजों की पुष्टि हुई।

Must Read