लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन की पहल
तंबाखू, शराब एवं पित्तवर्धक आहार हेपेटाइटिस का मुख्य कारण, हेपेटाइटिस से बचाव हेतु नशे से रहें दूर एवं पित्तवर्धक आहार से करें परहेज़ -डॉ.नागेंद्र शर्मा
छत्तीसगढ़/कोरबा :- विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, नीमा तथा आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय (महानदी कॉम्प्लेक्स, निहारिका रोड) में निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य परामर्श एवं लाभ प्राप्त किया।
शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं नाड़ी वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस एक गम्भीर यकृतजन्य रोग है, जो लिवर में सूजन, जलन और क्षति उत्पन्न करता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू, शराब, पित्तवर्धक आहार, मोटापा, मधुमेह और ओवरईटिंग इसके मुख्य कारण हैं।
डॉ. शर्मा ने जागरूक करते हुए कहा कि त्वचा व आंखों में पीलापन, गहरे रंग का मूत्र, थकावट, भूख न लगना, उल्टी, पेट दर्द व सूजन जैसे लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो तुरंत चिकित्सक से जांच कराना चाहिए।
शिविर में प्रतिभागियों को यकृत स्वास्थ्यवर्धक ‘लिवर बूस्टर क्वाथ’ निशुल्क पिलाया गया तथा स्वास्थ्य पुस्तिका भी वितरित की गई। डॉ. शर्मा ने सभी को नशे से दूर रहने और संतुलित आयुर्वेदिक आहार अपनाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौर, संरक्षक सुधीर सक्सेना, श्रीमती प्रतिभा शर्मा (संचालिका, श्री शिव औषधालय), नेत्रनंदन साहू, अश्विनी बुनकर, मनीष कौशिक, कमल धारिया, देवबली कुंभकार, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, चक्रपाणि पांडेय, कमला कुंभकार, सुलोचना यादव, सिमरन जायसवाल, पंचकर्म तकनीशियन राजकुमार पटेल एवं रत्ना बरेठ की गरिमामयी उपस्थिति रही।