HomeBreaking Newsपंचायत फंड में ठगी, पत्रकार बनकर आया युवक ढाई हजार के चेक...

पंचायत फंड में ठगी, पत्रकार बनकर आया युवक ढाई हजार के चेक से उड़ाए ढाई लाख, अमलडीहा पंचायत में हैरान कर देने वाली कुटरचना

तौलीपाली पंचायत में भी हुई समान धोखाधड़ी, जनप्रतिनिधि सकते में

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जनपद में पंचायत निधि से की गई बड़ी वित्तीय गड़बड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत अमलडीहा में बधाई संदेश के नाम पर विज्ञापन लेने आया एक शख्स चेक में भारी कुटरचना  कर ₹2 लाख 58 हजार 300 की ठगी को अंजाम देकर फरार हो गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

- Advertisement -

 कैसे हुई ठगी

सरपंच विष्णु प्रसाद और सचिव अशोक कुमार राठिया ने बताया कि दिनांक 03 सितंबर 2025 को एक युवक, जो स्वयं को जनमन पत्रिका का पत्रकार बता रहा था, पंचायत आया और 26 जनवरी बधाई संदेश विज्ञापन के लिए राशि की मांग की। पंचायत ने उसे ₹2500 का चेक (क्रमांक 845763) जारी किया। चेक हिंदी में भरा गया था। आरोप है कि— चेक में खुलेआम कुटरचना करते हुए उसने ‘₹2500’ की जगह अंग्रेजी में ₹2,58,300 लिख दिया।
इसके बाद 04 दिसंबर 2025 को यह रकम दिल कुमार, निवासी कुदमुरा के कैनरा बैंक (टीपी नगर शाखा) के खाते में जमा कर पूरी राशि आहरित कर ली गई।

 तौलीपाली पंचायत में भी दोहराई गई वारदात

ठगों के हौसले इतने बढ़े कि दूसरी पंचायत तौलीपाली भी शिकार बन गई। यहां प्रतिनिधियों ने ₹1500 का चेक जारी किया था, लेकिन चेक से छेड़छाड़ कर लगभग ₹37,000 निकाल लिए गए। 5 दिसंबर को पंचायत खाते से बड़ी राशि कटने का मैसेज आने पर प्रतिनिधि बैंक पहुंचे, जहां धोखाधड़ी की पुष्टि हुई।

 कार्रवाई की मांग

दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने आरोपित के खिलाफ
एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले में जांच कर रही है, वहीं पंचायतें वित्तीय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गई हैं।

Must Read