छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिला जेल से शनिवार दोपहर सनसनीखेज घटना सामने आई जब चार विचाराधीन कैदी जेल की सुरक्षा को चकमा देकर फरार हो गए। आरोप है कि इन कैदियों ने 25 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर भागने में सफलता हासिल की, जिससे जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
फरार हुए कैदियों की पहचान चंद्रशेखर राठिया (घरघोड़ा, रायगढ़), दशरथ सिदार (पोंडी-बहार), राजकंवर (भूलसीडीह) और सरना भीकू (लालघाट, बालको) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में बंद थे और उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही चल रही थी।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, जेल प्रशासन ने पुलिस को अलर्ट किया। जिले के सभी थाना और चौकियों में मैसेज जारी कर दिया गया है। कोरबा पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल चारों कैदी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।