HomeBreaking Newsकार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हादसे मे सब इंस्पेक्टर सहित चार...

कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हादसे मे सब इंस्पेक्टर सहित चार की दर्दनाक मौत, मुख्यमंत्री ने गहरा दुख प्रकट किया

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील के कटघोरा-अबिकापुर हाईवे पर मोरगा चौकी मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई । बताया जा रहा हैं की कार में सवार जगदलपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनकी पत्नी व दो बच्चे थे। घटना में कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सहित चारों लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही हैं। दुर्घटना का समय सुबह लगभग 04:00 बजे का बताया जा रहा हैं। मोरगा चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मनोज तिर्की और उनका परिवार जशपुर जिले के रहने वाले हैं और वे सभी छुट्टियां बिताने गांव आए थे ।मंगलवार को वे वापस जगदलपुर जाने के लिए घर से निकले थे और बुधवार को यह हादसा हो गया ।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सहित उनके परिवार के 4 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फारेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तुर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मृतको के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।
इस दुर्घटना में अम्बिकापुर निवासी और जगदलपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ मनोज तिर्की,उनकी पत्नी और दो बच्चों की मृत्यु हो गई है।

Must Read