छत्तीसगढ़/कोरबा :- पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बनवारीलाल अग्रवाल जी के निधन से छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक अनुभवी, मर्यादित और जनसेवक व्यक्तित्व का अवसान हुआ है। वे लंबे समय तक प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे और जनहित के मुद्दों को सदन में मुखरता से उठाने के लिए जाने जाते थे।
- Advertisement -
उनके निधन की सूचना मिलते ही कोरबा सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है। राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक जगत के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।
















