HomeBreaking Newsकटघोरा में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा समिति का गठन

कटघोरा में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा समिति का गठन

अजय गर्ग चेयरमैन, घनश्याम शर्मा वाइस चेयरमैन, मुकेश गोयल कोषाध्यक्ष

छत्तीसगढ़/कोरबा (कटघोरा) :-  सेवा और मानवता की राह पर एक और कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा कोरबा के अंतर्गत कटघोरा विकासखण्ड शाखा समिति का गठन जिला कलेक्टर अजीत वसंत के आदेश पर किया गया।

- Advertisement -

जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) में 1863 में हेनरी डुनैंट द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी के सेवा सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए भारत में 1920 में बनी भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी अब देशभर में आपदा राहत, स्वास्थ्य सेवाएं और मानवीय कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। भारत के राष्ट्रपति इसके संरक्षक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अध्यक्ष हैं।

कटघोरा शाखा समिति का गठन जिला शाखा के पदेन अध्यक्ष एवं कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन तथा पदेन सचिव सीएमएचओ डॉ. एस.एन. केसरी द्वारा किया गया। 13 सदस्यीय समिति में चेयरमैन के रूप में अजय गर्ग (पार्षद वार्ड 15/सदस्य, अपील समिति नपाप कटघोरा), वाइस चेयरमैन घनश्याम शर्मा और कोषाध्यक्ष मुकेश गोयल को जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यकारिणी सदस्य — मनोज अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, प्रकाश अग्रवाल, राजू दास दीवान (पार्षद वार्ड 4), भारत भूषण साहू, नवीन अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, नितिन अग्रवाल (गृहस्थी), नरेंद्र अग्रवाल (ज्योति) एवं दिनेश अग्रवाल (सुदामा) शामिल हैं।
डॉ. गोपाल बन गोस्वामी संस्था के सह-संरक्षक एवं आजीवन सदस्य बनाए गए।

चेयरमैन अजय गर्ग ने कहा—

“कटघोरा में रेड क्रॉस की सेवाओं को और व्यापक व प्रभावी बनाने के लिए हम पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि जरूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंच सके।”

रेड क्रॉस का इतिहास

  • 1863: हेनरी डुनैंट ने स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसायटी की स्थापना की।

  • 1920: भारत में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी का गठन, संसद के विशेष अधिनियम के तहत।

  • उद्देश्य: मानव पीड़ा कम करना, आपदा राहत, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता और प्राथमिक चिकित्सा।

कटघोरा शाखा की आगामी योजनाएं

  • आपदा और दुर्घटना के समय त्वरित राहत दल का गठन।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर।

  • स्कूल-कॉलेजों में प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।

  • रक्तदान शिविर और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करना।

Must Read