HomeBreaking Newsकोरबा जिले के लिए अप्रैल-मई 2022 माह इतिहास के यादगार पल रहेंगें

कोरबा जिले के लिए अप्रैल-मई 2022 माह इतिहास के यादगार पल रहेंगें

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा जिले के वर्ष 2022 के माह अप्रैल और मई इतिहास के पन्नों में हमेशा यादगार पल रहेंगे जहां मई माह की तारीख 17 में 277 बोगियों की मालगाड़ी जिसमें 4 इंजन और चार गार्ड केबिन के डिब्बे लगे 12 क्रू मेंबर सहित 4 गार्डों ने दोपहर 12:00 बजे कोरबा से मालगाड़ी को लेकर नागपुर के लिए रवाना हुए थे, वही अप्रैल और मई माह में कोयला और डीजल चोरी का अब तक का सबसे भयानक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल होता रहा जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते रहे हालांकि सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके का निरीक्षण करते हुए जरूरी कदम उठाए, फिलहाल वर्तमान में इन अवैध कार्यों पर अंकुश लगता दिखाई दे रहा है लेकिन यह कब तक चलेगा शायद इसकी संभावना नहीं की जा सकती, लेकिन कोरबा जिले के इतिहास में इस प्रकार के कोयला चोरी और डीजल चोरी का वीडियो शायद पहले कभी लोगों ने नहीं देखा होगा जिस प्रकार से यह सोशल मीडिया में वायरल हुआ था हालांकि कई लोग जांच रिपोर्ट आने के पहले ही इस वीडियो के वास्तविकता को लेकर सवाल भी खड़े करने की कोशिश किए थे लेकिन कहते हैं ना सच को कभी आंच नहीं आती सच परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं , हालांकि तमाम अधिकारियों द्वारा मौके वारदात वीडियो वायरल का निरीक्षण और की गई कार्यवाही यह बताने के लिए पर्याप्त है कि इस जगह पर इस तरह का अवैध कार्य जोर शोर से चल रहा था शायद कोरबा के इतिहास में इस तरह कोयला चोरी और डीजल चोरी का भयानक वीडियो कभी नहीं आया होगा ना शायद आएगा इसकी वजह क्या हो सकती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । लेकिन जो हुआ शायद उसे कदापि अच्छा नहीं बोला जा सकता । अब सवाल यह उठता है कि यह वीडियो कोरबा जिले की कोयला खदानों का नहीं है तो कहां का है आखिर कोरबा जिले में ही क्यों इस वीडियो को लेकर मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचलें तेज रही और सभी मीडिया कोरबा जिले का ही बताते रहे, अगर यह दूसरे राज्य का है तो उस राज्य ने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी, अगर यह वीडियो गलत है तो कोरबा जिला प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण क्यों नहीं किया गया, अब रहा सवाल इस वीडियो को यह मत बोल देना कि यह भूलोक का ही नहीं है । क्योंकि ऐसा बोलने पर जीवात्मा और परमात्मा … फिलहाल इस मामले पर जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है ।

Must Read