छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध खनिज अमले द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान चूना पत्थर के अवैध उत्खनन व परिवहन के 12 प्रकरण, जबकि रेत के 03 अवैध परिवहन के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग द्वारा ग्राम ढेलवाढीह में अवैध मिट्टी (ईंट निर्माण हेतु) के विरुद्ध सात विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई है। 
खनिज विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वर्तमान में रेत की 20 खदानें स्वीकृत हैं, जिनसे जिले में विधिवत रेत की आपूर्ति की जा रही है। वहीं रेत नियम 2025 के अंतर्गत 02 खदानों की ई-निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध आगे भी निरंतर और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई सलीहा भांटा, नौनबिर्रा, दर्री, हरदीबाज़ार एवं सर्वमंगला क्षेत्रों में की गई है।

















