HomeBreaking Newsफ्लोरा मैक्स कंपनी ने 100 महिलाओं को कंपनी में लोन का पैसा...

फ्लोरा मैक्स कंपनी ने 100 महिलाओं को कंपनी में लोन का पैसा जमा कराने पर एजेंटो को दी थी स्कूटी, कई महिलाओं ने 5 से 8 बार अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर कंपनी में जमा किया

छत्तीसगढ़/कोरबा :- फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा जिले के नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिस प्रकार रोजगार से जोड़ने को लेकर अलग-अलग बैंकों से महिलाओं को लोन दिलाकर अरबों की ठगी की है जिसके कारण लोन उठाने वाली महिलाओं में भय का माहौल देखा जा रहा है और उन्हें अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है यही कारण है कि हर दिन जिले के अलग-अलग क्षेत्रो से सैकड़ो की तादात में महिलाएं कलेक्ट्रेट फ्लोरा मैक्स कंपनी की शिकायत लेकर पहुंच रही है और प्रशासन से कंपनी से पैसे दिलाने की गुहार लगा रही है,

- Advertisement -

कलेक्ट्रेट पहुंच रही महिला एजेंटो ने बताया कि हमें कंपनी की ओर से प्रलोभन देते हुए 100 महिलाओं को जोड़कर उन्हें 30000 लोन दिलाते हुए उस लोन का पैसा कंपनी में जमा कराने पर एक स्कूटी देने का प्रलोभन कंपनी के द्वारा दिया गया था और हमने जब 100 महिलाओं को कंपनी से जोड़ते हुए पैसा जमा किया तो कंपनी द्वारा दिए गए  टारगेट पूरा करने वाली महिला एजेंटो को फील्ड कार्य हेतु स्कूटी दी गई, परंतु यह स्कूटी किसके नाम है यह पता नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि कई महिलाओं ने अलग-अलग बैंकों से पांच से आठ बार लोन लेकर कंपनी में जमा किया है अब उन्हें अपने पैसे डूबने का डर सता रहा है जिसके कारण महिलाएं एजेंटो पर दबाव दे रही हैं और सारा दोष एजेंटो पर मढ रही है, जिससे हम लोग बहुत तनाव में हैं, प्रशासन को जल्द ही ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है, जिससे ठगी गई महिलाओं को न्याय मिल सके । वहीं बैंकों की भी भूमिका संदिग्ध बनी हुई है आखिर एक ही महिला को कई बार अलग-अलग बैंकों से लोन कैसे पास हो गया, जबकि आधार नंबर डालने पर पूरा डिटेल सामने आ जाता है बावजूद इसके महिलाओं का लोन अलग-अलग बैंकों में पास हो गया ।

Must Read