छत्तीसगढ़/सुकमा :- कोन्टा थाना के मुरलीगुड़ा के इतकल गांव की घटना ,गांव के लोगो ने ही जादू टोने करने के शक में की हत्या, मृतक में तीन महिला व दो पुरुष शामिल, हत्या के आरोपीयों को कोन्टा पुलिस अपने हिरासत में लेकर कर रही मामले की पूछताछ, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी किरण चव्हाण पहुँचे एतकव गाँव, कोन्टा थाना क्षेत्र के एतकल गाँव की घटना सभी आरोपी पकड़े गए, मामले की जाँच के लिए एसपी किरण चव्हाण व एएसपी निखिल राखेचा पहुँचे घटनास्थल पर, की जा रही जांच ।