HomeBreaking Newsगांव में जंगली हाथी द्वारा महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारने...

गांव में जंगली हाथी द्वारा महिला को कुचलकर मौत के घाट उतारने के मामले पर कटघोरा विधानसभा से जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने दु:ख जताते हुए आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि हसदेव जंगल की कटाई का असर…

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कटघोरा विधान सभा रहे प्रत्यासी सुरेंद्र प्रसाद राठौर ने हाथी से महिला की मौत पर दुख जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि आज मेरे गाँव भठोरा एवं लगे हुवे अन्य गांव में जंगली हाथी का आना जन धन की हानि पहचाना यह हसदेव जंगलो की बेतरतीब कटाई का ही दुश परिणाम है जो हम भुगत रहे हैं आने वाले वक्त में इससे भी विकराल स्थिति का सामना करना पड़ेगा अगर हम समय रहते नहीं सुधरे,  हसदेव जंगल मात्र जंगली जानवर या वहाँ निवास करने वाले आदिवासियो से ही नहीं जुड़ा है हसदेव जंगल के साथ जिन नदी से कई बड़े उद्योगों का संचालन हो रहा है वह भी उसी हसदेव के जंगलों के कैच मेन्ट एरिया है व उनमें बनी विशालकाय मिनी माता डेम भी हैं और उनमें से निकलने वाले नहरों से पूरा जांजगीर चापा जिला व उनसे सटे हुवे कई जिलों के खेतिहर जमीन व करोड़ो लोगो की प्यास बुझता हैं यह जंगल,   एक वर्ष भी नहर में पानी नही छोड़ा जाता तो उन जिलो में त्राहीमाम की स्थिति पैदा हो जाती है इन जंगलो के विनाश को रोकना ही होगा,   हम मूल निवासी सदैव प्रकृति पूजक रहे हैं पर आज ऐसी स्थिति आ गई कि जिन जंगलो को हमारे पुरखो ने अपने लहू से सींचा आज उसको उजाड़ते य उजड़ते देख हमारा खून नही पसीझता, खैर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढिया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ही मात्र है जो पूरी इमानदारी से हसदेव के जंगलों के विनाश को रोकने का प्रयास कर रही है और हमारे सेनानी जेल भी जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम हसदेव के जंगल को बचाने निरन्तर ईमानदार से प्रयास करते रहेंगे, जिससे यहां की हरियाली ना उजाड़ने पाए और हसदेव जंगल उजाड़ने के कारण जंगली जानवरों कोई नुकसान न पहुंचने पाए इसके साथ-साथ लोगों को जनहानि से बचाया जा सके ।

Must Read