HomeBreaking NewsNTPC की ठेका कंपनी पहलवान कंट्रक्शन CHP के ठेका मजदूरों का नहीं...

NTPC की ठेका कंपनी पहलवान कंट्रक्शन CHP के ठेका मजदूरों का नहीं बंद हो रहा शोषण, मजदूरों ने उद्योग एवं श्रम मंत्री से लगाई गुहार

छत्तीसगढ़/कोरबा :- NTPC के CHP सेक्शन 1, 3, 4 मे कार्यरत ठेका कंपनी पहलवान कंट्रक्शन के द्वारा लगातार मजदूरों का शोषण किया जा रहा है बेवजह किसी न किसी बात को लेकर मजदूरों को परेशान किया जा रहा है कुछ दिन पूर्व मजदूरों के आंदोलन के बाद गेट पास को लेकर चार दिन का आश्वासन पहलवान कंट्रक्शन के द्वारा दिया गया था लेकिन लगभग एक माह पूरा होने को है कंपनी मजदूरों को दिए गए आश्वासन पर खरा नहीं उतर पाई है और लगातार बार-बार बेवजह मजदूरों को परेशान किया जा रहा है जिसे लेकर आज एनटीपीसी CHP के मजदूर उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से मिलकर पहलवान कंट्रक्शन के द्वारा मजदूरों के शोषण को लेकर शिकायत करते हुए श्रम कानून के उल्लंघन को लेकर चर्चा किया इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे,       

- Advertisement -

मजदूरों ने श्रम मंत्री को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि 01/02/2024 को एनटीपीसी प्लांट में नए ठेके chp के सेक्शन 1,3,4,मे पुराने कार्यरत मजदूरों को गेटपास उनके द्वारा तय किए गए रेट के मुताबिक पैसा वापसी का समझौता नहीं किए जाने के कारण पहलवान कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार श्याम बाबु यादव ने बिना कोई नोटिस दिए 100 से जादा मजदूरों को काम से निकाल दिया गया,  01/02/2024 को एनटीपीसी प्लांट के सभी समस्त अधिकारी दर्री थाना प्रभारी दर्री तहसीलदार छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के दर्री खड़ अध्यक्ष श्री नवल साहू,उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा,संघटन मंत्री महिपाल कुर्रे,सचिव राम कृष्ण यूनियन नेता गुरु मूर्ति एंव प्लांट के ठेका मजदूरों के बीच वार्तालाप में बोला गया की चार दिन के भीतर सभी को गेट पास बना के यथावत काम में रखा जायेगा लेकिन 24.2.2024 अभी तक सभी को काम में नहीं रखा गया है और कुछ लोगो को रख के पहले के साइड से दूसरे स्थान मे भेजा जा रहा है और परेशान कर शोषण किया जा रहा है,
आज 24/02/2024 को सभी मजदूरों उद्योग वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन जी के पास छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की अगुवाई में उनके निवास कोहडिया मे जाकर आवेदन दिया गया। जिस पर मंत्री जी द्वारा तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया गया।

Must Read