6 सप्ताह के ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए 28 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाईन पंजीयन
छत्तीसगढ़/कोरबा :- राष्ट्रीय महिला आयोग के समन्वय से उद्यमी महिलाओ को भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू के द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। आकांक्षी उद्यमी महिलाओं को 6 सप्ताह का ऑनलाईन ट्रेनिंग दिया जाएगा। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए उद्यमी महिलाओं को ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। ऑनलाईन पंजीयन वेबलिंक https://innovateindia.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस कार्य में पूर्ण सफलता के लिए प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरू से समन्वय किया है। यह संस्थान प्रबंधन, नवोन्मेषी कार्यों और उद्यमिता में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओं को सभी क्षेत्रों में समानता और समान भागीदारी हासिल करने के लिए सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम उठाया हैं। देशभर की महिला उद्यमियों को इस प्रकार की जानकारियाँ, प्रशिक्षण, ज्ञान एवं कौशल प्रदान करके महिलाओ की उद्यमशीलता को बढाना महिला आयोग का उद्देश्य है।