छत्तीसगढ़/कोरबा :- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा मे विभिन्न संविदा पदों मे भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के जांच, परीक्षण पश्चात पात्र-अपात्र अभ्यर्थीयों की सूची जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थीयों से दावा आपत्ति 3 जून 2022 तक आमंत्रित किये गये है। दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के मानव संसाधन शाखा में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक-कोरियर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नही किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों की भर्ती के लिए सीनियर नर्सिंग आफिसर, प्रोग्राम एसोसियेट, आरएमए, सोशल वर्कर, जिला डाटा प्रबंधक, एसटीएलएस, नर्सिंग आफिसर, ओटी टेकनिशियन, एएनएम आदि 23 प्रकार के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाये गये थे। आवेदनो के स्क्रूटनी पश्चात् पात्र-अपात्र अभ्यर्थीयों की सूची जारी की गयी है। सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल में चस्पा की गयी है। साथ ही जिले के वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कोरबा डॉट जीओव्ही डॉट इन में भी अपलोड किया गया है। अभ्यर्थी सूची का अवलोकन कर सकते हैं।