HomeBreaking Newsचुनावी रंग लोगों के सर पर चढ़कर बोलने लगा, कांग्रेस प्रत्याशी का...

चुनावी रंग लोगों के सर पर चढ़कर बोलने लगा, कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करते हुए वार्ड वासियों ने लगाए नारे

छत्तीसगढ़/कोरबा :- चुनावी माहौल पूरे शबाब पर है प्रत्याशी जहां घर-घर दस्तक देते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से कर रहे हैं वही कार्यकर्ता और समर्थक मतदाताओं को अपने प्रत्याशी की ओर आकर्षित करने चुनाव प्रचार में लगे हुए वही मतदाता भी पूरे चुनावी रंग में रंगते नजर आ रहे हैं, और अपने प्रत्याशी के समर्थन में की जान लगा रहे हैं,

- Advertisement -

कल शाम कोरबा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र के कोहड़िया में मतदाताओं से जनसंपर्क करने वाले थे लेकिन उसके पहले ही वार्ड वासियों ने वार्ड की ओर जाने वाले रास्ते को जाम कर जयसिंह वापस जाओ के नारे लगाए, स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा इसके साथ-साथ कांग्रेस के तमाम समर्थक मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया गया, और जयसिंह अग्रवाल वार्ड के लोगों से मिले और अपने पक्ष में लोगों से मतदान के लिए अपील की, जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है जहां मुझे कोई जाने से रोक नहीं सकता है गली मोहल्ला किसी की जागीर नहीं, इस प्रकार विरोध करना अलोकतांत्रिक है । दरअसल यह वार्ड भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का निवास क्षेत्र है जहां उनके समर्थकों और चाहने वालों की तादाद ज्यादा है ।

Must Read