छत्तीसगढ़/कोरबा :- बुधवारी बाजार दशहरा मैदान में हुई मारपीट एवं तोड़फोड़ की वायरल घटना में कोरबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 03 मोटरसाइकिल और 01 स्कूटी भी जप्त की गई है। 20 नवंबर की रात 11:50 बजे प्रार्थी सागर यादव से गाली-गलौज व मारपीट कर बाइक तोड़फोड़ की घटना को लेकर चौकी सीएसईबी में अपराध दर्ज किया गया था। घटना के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में चौकी प्रभारी स.उ.नि. भीमसेन यादव व टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपी
पृथ्वी दास महंत, कार्तिक दास, तुषार साहू, जतिन कुमार, साहिल दास, राहुल दास (सभी निवासी आरा मशीन, नूरी मस्जिद के पास) गजानंद यादव (निवासी सीएसईबी कॉलोनी)
जप्त वाहन
• CG12BE7479
• CG12AE7830
• CG12BQ3681
• CG12BG4374
















