छत्तीसगढ़/कोरबा :- 2 दिन पहले कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड दुरपा में रेत के अवैध भंडारण और बरहमपुर रेत घाट से अवैध रेत के परिवहन का खुलासा सुर्खियां न्यूज़ ने प्रमुखता से किया था जिसके बाद खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां टीम ने 90 ट्रैक्टर अवैध रेत का भंडारण पाया वही एक मिनी टिपर भी अवैध रेत परिवहन करते हुए मिली, खनिज विभाग ने गौण खनिज नियम के तहत कार्रवाई करते हुए 90 ट्रैक्टर अवैध रेत के भंडारण और मिनी टिपर को जप्त करते हुए कार्यवाही की है लेकिन हसदेव नदी का सीना चीर कर बरमपुर से रेत का परिवहन करने वाले दर्जनों ट्रैक्टर खनिज विभाग की कार्यवाही से दूर रहे मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद अवैध रेत की तस्करी में लगे ट्रैक्टर मौके से फरार होने में कामयाब रहे,
मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बरमपुर के मोहम्मद हसन के द्वारा विद्यालय परिसर में रखे अनुमानित 50 ट्रैक्टर अवैध भंडारण रेत की जब्ती बनाई इसी प्रकार कुसमुंडा निवासी दीपक यादव द्वारा बरमपुर में नहर किनारे लगभग 40 ट्रैक्टर रेत का अवैध भंडारण किया गया था जिसको भी खनिज विभाग ने जप्त किया है, जांच के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक मिनी टिपर को जप्त कर गौण खनिज नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है,
बता दें कि कोरबा जिले में बीते कई महीनों से रेत की अवैध तस्करी जोरों पर है विभिन्न अस्वीकृत रेत घाटों से रेत की तस्करी रेत तस्कर खुलेआम कर रहे हैं जिस पर लगाम नहीं लग पा रही है हालात यह है कि अब जैसे-जैसे मानसून नजदीक आ रहा है रेत तस्कर अवैध रेत का भंडारण करने में लगे हुए हैं और ओने पौने दामों में शासन से स्वीकृति रेट से 4 गुना महंगे दर पर अवैध रेत बिक्री कर मालामाल हो रहे हैं वही जनता की जेब में सीधा डाका डाला जा रहा है, कई रेत तस्कर तो स्वीकृत रेत घाट की पर्ची के माध्यम से रेत की तस्करी बड़ी मात्रा में कर रहे हैं जिस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है शहर के विभिन्न चौक चौराहों से अवैध रेत से भरे मिनी टिपर व ट्रैक्टर दिन रात अवैध रेत का परिवहन करते हुए देखे जा रहे हैं, सूत्रों की माने तो यह अवैध रेत के कारोबार को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है ।