HomeBreaking Newsईडी की टीम फिर पहुंची कोरबा, माइनिंग व डीएमएफ में खंगाले जा...

ईडी की टीम फिर पहुंची कोरबा, माइनिंग व डीएमएफ में खंगाले जा रहे दस्तावेज

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कोरबा में एक बार फिर ईडी ने दस्तक दी है सुबह पहुंची ईडी की टीम ने कलेक्ट्रेट दफ्तर में माइनिंग दफ्तर व डीएमएफ शाखा के दफ्तर में पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रही है यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा, पूर्व में कोयला चोरी व गब्बर टैक्स के साथ-साथ डीएमएफ में गड़बड़ियों को लेकर मामले आते रहे हैं जिसके बाद अब दूसरी बार ईडी की टीम ने माइनिंग व डीएमएफ के दफ्तर पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रही है अब देखना होगा इन दस्तावेजों में से क्या कुछ निकल कर सामने आता है ।

Must Read