HomeBreaking Newsआरएएमपी योजना के अंतर्गत ‘‘ई-मार्केटप्लेट एवं डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला आयोजित

आरएएमपी योजना के अंतर्गत ‘‘ई-मार्केटप्लेट एवं डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला आयोजित

छत्तीसगढ़/कोरबा :- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा बुधवार 24 सितबंर को जिला पंचायत सभागार, कोरबा में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (आरएमपी) योजना के अंतर्गत ‘‘ई-मार्केटप्लेट एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के लिए बाजार विकास’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में जिले के दर्जनों सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों, महिला उद्यमियों एसएचजी सदस्य एवं पीएफएमई व पीएमईजीपी एवं स्टार्टअप ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म एवं डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया जिन पर ट्रेनर द्वारा समाधान एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
श्री विनय टेगर, महाप्रबंधक ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम एमएसएमई सेक्टर को सशक्त करने की दिशा में अहम भूमिका निभाते है और भविष्य में ऐसे और भी संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने कार्यशाला में उपस्थित मास्टर ट्रेनर एवं उद्यमियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Must Read