HomeBreaking Newsजनदर्शन में कलेक्टर कुणाल दुदावत के सख्त निर्देश: लंबित प्रकरणों का समय-सीमा...

जनदर्शन में कलेक्टर कुणाल दुदावत के सख्त निर्देश: लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें अधिकारी

मानदेय शिक्षक भुगतान व वनाधिकार पट्टाधारी किसानों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के आदेश

छत्तीसगढ़/कोरबा :- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने जिले के दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण कर समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

- Advertisement -

जनदर्शन में करतला विकासखण्ड के ग्राम घिनारा निवासी किसान श्री कोमल सिंह राठिया द्वारा धान विक्रय से संबंधित फौती नामांतरण का मामला सामने आया। इस पर कलेक्टर श्री दुदावत ने तहसीलदार करतला को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए किसान को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

मानदेय शिक्षक भुगतान के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगस्त 2025 से लंबित मानदेय भुगतान प्रकरण का शीघ्र परीक्षण कर तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि संबंधित शिक्षक को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

पाली तहसील के ग्राम लोहड़िया निवासी वनाधिकार पट्टाधारी किसान श्रीमती नीरा बाई के आवेदन पर कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी एवं तहसीलदार पाली को निर्देशित किया कि गिरदावरी में रकबा शून्य दर्ज होने की त्रुटि की तत्काल जांच कर सुधार किया जाए तथा धान विक्रय में आ रही बाधाओं को दूर कर किसानों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाए।
साथ ही उन्होंने जिले के समस्त वनाधिकार पट्टाधारी किसानों के धान विक्रय से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश जिला खाद्य अधिकारी को दिए।

आज के जनदर्शन में मुआवजा वितरण, सीमांकन, नामांतरण, बटांकन, पेंशन भुगतान, अतिक्रमण हटाने, पट्टा वितरण, अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने, राखड़ डंपिंग सहित विभिन्न विषयों से संबंधित कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री दुदावत ने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण हो तथा आवेदकों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल एवं श्री ओंकार यादव सहित शिक्षा, कृषि, आदिम जाति विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read