HomeBreaking Newsनाली निर्माण खनन के दौरान चार दुकान के छज्जे गिरे बाल-बाल बचे...

नाली निर्माण खनन के दौरान चार दुकान के छज्जे गिरे बाल-बाल बचे व्यापारी

छत्तीसगढ़/कोरबा :-  एक ओर आज CSEB फुटबॉल मैदान में नगर पालिक निगम के नए महापौर सहित पार्षदों को शपथ दिलाई जा रही है तो दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर चौक के निकट स्थापित अलका काम्प्लेक्स के चार दुकानों के सामने के हिस्से अचानक धराशाई हो गए। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए लेकिन लोगों में दहशत है।
बताया गया कि मुख्य मार्ग पर 40 साल से भी अधिक पुराना अलका काम्प्लेक्स है और इन दिनों बगल व सामने की सड़क खोदकर टीपी नगर में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे लगे काम्प्लेक्स के 4 दुकान जेसीबी से खुदाई के दौरान धराशाई हो गये। कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन घटना से व्यापारी दहशत में आ गए हैं। चर्चा इस बात की है कि नाली निर्माण के दौरान सड़क-नाली खोदने और निर्माण कार्य के दौरान होने वाले कंपन और तोड़फोड़ की वजह से चार दशक पुराने दुकानों के सामने निर्मित छज्जे की नींव/कॉलम और दीवारों ने साथ छोड़ दिया। निर्माण कार्य के दौरान एकत्र गंदे पानी को भी पंप लगाकर यहीं पर बहाया जा रहा है जिससे बड़े पैमाने पर नमी भी मौजूद है। बहरहाल मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हैं और सूचना मिलने बाद नगर निगम के अधिकारी भी यहां पहुंच रहे हैं।

Must Read